आईपीएल 2025 को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखी जा रही है. इसी कड़ी में आज मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाली है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, प्वाइंट्स टेबल पर अगर नजर डाली जाए तो, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें पिछड़ी हुई है. लगातार 4 मैच हारने के बाद पैट कमिंस की टीम जीत की पटरी पर लौटी है, जिसे वह आज भी बरकरार रखना चाहेंगे.
तो वहीं, हार्दिक पांड्या एंड टीम के लिए होम ग्राउंड का एडवांटेज होगा. बता दें कि, आज का यह मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. बता दें कि, आईपीएल में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 6 में से 2 जीते हैं और 4 मैच हारे हैं. वह अंक तालिका में 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन का पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच हारे, पिछले मैच में जीतकर वह 10वें से 9वें नंबर पर आ गई है और अगर आज जीती तो 7वें स्थान पर पहुंच जाएगी.
वहीं, वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो, स्टेडियम में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है. हालांकि, ये स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. यहां पर ओस बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है इसलिए टॉस महत्वपूर्ण रहेगा, जो भी कप्तान टॉस जीतेगा उसे पहले गेंदबाजी लेनी चाहिए. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 220 के आस पास नहीं पहुंची तो उसके लिए जीतना बहुत कठिन हो जाएगा. तेज गेंदबाजों के सामने चुनौती रहने वाली है, क्योंकि यहां आउटफील्ड भी तेज रहेगा. ऐसे में मुकाबले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है.