Daesh NewsDarshAd

IPL Auction 2025: ऋषभ पंत ने मचा दिया गर्दा, रिकॉर्ड तोड़ बन गए सबसे महंगे खिलाड़ी

News Image

सऊदी अरब के जेद्दा में 24 नवंबर को हुआ IPL 2025 का मेगा ऑक्शन धमाकेदार रहा. जिस तरह से खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, उससे हर कोई अचंभित है. बता दें कि, पूरे 12 सेट की नीलामी पूरी हो गई. पहले दिन टोटल 72 खिलाड़ी बिके. वहीं, इस मेगा ऑक्शन में हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने ऋषभ पंत. जिन्होंने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. 

बता दें कि, उनके लिए सबसे पहले बोली लखनऊ ने लगाई थी. फिर उसके बाद आरसीबी ने भी भी लगाई लेकिन, वह पीछे हट गए. इसके बाद हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हुई. लेकिन, अंत में बाजी लखनऊ ने मार ली और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद लिया. बता दें कि, दिल्ली ने उनके लिए RTM कार्ड यूज करने का सोचा था. उन्होंने पेडल उठाया था. इसके बाद एलएसजी को एक प्राइस बताना था. उन्होंने पंत की बोली 27 करोड़ लगाई. यह बोली देखने के बाद दिल्ली पीछे हट गई और उन्होंने ऋषभ के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

इसके अलावे बात करें श्रेयस अय्यर की तो वे IPL Auction 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शानदार बिडिंग वॉर देखने को मिली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी उनमें रुचि दिखाई थी. लेकिन उन्होंने जल्दी अपने हाथ खींच लिए थे. अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. इस दौरान केकेआर ने सभी को हैरान करते हुए वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा. 

तो वहीं, अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. बता दें कि, 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले अर्शदीप सिंह को 15 करोड़ 75 लाख पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था, लेकिन उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 25 वर्षीय पेसर को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ दोबारा जोड़ लिया।. इन सब के अलावे आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यूजवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा. रसिख दार को दिल्ली ने 6 करोड़ में खरीदा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image