24 नवंबर को हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में धुआंधार बोली लगी. ऋषभ पंत ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए और सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया. पहले दिन पूरे 12 सेट की नीलामी पूरी हो गई और टोटल 72 खिलाड़ी बिके. तो वहीं आज 25 नवंबर यानि कि मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है. पहले दिन ऋषभ पंत की सबसे बड़ी बोली लगी. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. तो वहीं, आज भी कई सुपरस्टार खिलाड़ियों को बोली लगेगी, जिससे ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड टूट सकता है.
बता दें कि, मेगा ऑक्शन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ हुई थी. अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें पहले दिन 72 खिलाड़ियों की बोली लगी. 72 में 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. पहले दिन सभी टीमों ने मिलकर 467.95 रुपये खर्च किए. बता दें कि, भारतीय समय के अनुसार ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से हुई थी और आज यानी दूसरे दिन भी इसी टाइम से ऑक्शन की शुरुआत होगी.
ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि, किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगती है. बता दें कि, ऑक्शन का पहला दिन पूरा होने के बाद अभी दूसरे दिन के लिए कुल 132 स्लॉट्स बाकी हैं. इन स्लॉट्स को भरने के लिए सभी टीमों के पास 173.55 करोड़ रुपये की रकम बाकी है, जिससे पंत का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. दूसरे दिन आरसीबी सबसे ज्यादा 30.65 की पर्स वैल्यू के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं सबसे कम पर्स वैल्यू (5.15 करोड़) सनराइजर्स हैदराबाद के पास बची है. ऐसे में आरसीबी से ही उम्मीद की जा सकती है पंत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने की.