Daesh NewsDarshAd

22 मार्च से हो रही IPL की शुरूआत, ये बॉलीवुड सितारे करेंगे परफॉर्म...

News Image

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रम से होगी. पहला मैच ईडन गार्डन स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इसी ग्राउंड पर उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, इसमें कई बॉलीवुड सितारें परफॉर्म करेंगे. परफॉर्म करने वाले कलाकारों में सिंगर करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी का नाम भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, जो फैंस केकेआर बनाम आरसीबी मैच की टिकट लेंगे, वो विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने से पहले बॉलीवुड सितारों की परफॉरमेंस का लुफ्त उठाएंगे. वहीं, आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले शुरू होगा. इसमें बॉलीवुड जगत के कई जानें माने कलाकार परफॉर्म करेंगे. खबर है कि, आईपीएल उद्घाटन समारोह में पंजाबी सिंगर करण औजला बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ परफॉर्म करेंगे.

आपको बता दें कि, अभी दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ काम भी कर रहे हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इनके आलावा 'चिकनी चमेली', 'जालिमा' आदि गानों को गाने वाली मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम भी सामने आ रहा है, जो आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. हालांकि, आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है. ऐसे में मुकाबलों की शुरूआत को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image