Patna - BPSC छात्रों के आंदोलन और लाठी चार्ज के खबरों के बीच पटना SSP के रूप में अवकाश कुमार ने ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने पटना के आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए अपराधियों को सख्त संदेश दिया है.
भारतीय पुलिस सेवा(IPS ) के 2012 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी अवकाश कुमार ने ज्वाइन करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, कि उनकी कोशिश होगी कि अपराध की घटना कम से कम हो, और अपराधियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई हो. अगर कोई घटना घट जाती है तो फिर उसका अनुसंधान बेहतर तरीके से करने और साक्षय के साथ कोर्ट में जाने की पुलिस की कोशिश होगी ताकि अपराधियों को कम समय में अधिक सजा दिलवाई जा सके.
नए साल के मौके पर जश्न को लेकर नये एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा की सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी लोग नए साल का जश्न मनाएं. विभिन्न मंदिरों,पार्क एवं अन्य विशेष जगह के लिए मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी लोगों से अपील है कि वे नए साल का जश्न सौहार्द पूर्ण तरीके से मनायें, अगर जश्न के नाम पर शरारती तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं तो फिर पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है.
बताते चलें कि इससे पहले अवकाश कुमार गया के सिटी एसपी,भोजपुर और बेगूसराय के एसपी और दरभंगा के एसएसपी के रूप में काम कर चुके हैं. बेगूसराय के एसपी रहने के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के साथ उन्होंने ने कई मौके पर सख़्ती दिखाई थी. उनके साथ काम करने वाले लोगों की माने तो अवकाश कुमार बात और व्यवहार में काफी नरम किस्म के हैं, पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई क़े मामले में सख़्ती से पेश आते हैं, अब देखना है कि पटना एसएसपी के रूप में उनका कार्यकाल किस तरह का होता है.
अवकाश कुमार से पहले राजीव मिश्रा पटना के एसएसपी थे. उन्हें काफी दिनों पहले ही डीआईजी में प्रमोशन मिला हुआ था लेकिन सरकार उनसे एसएसपी के रूप में ही काम ले रही थी, अभी सरकार ने एक साथ 60 से ज्यादा आईपीएस का तबादला किया है जिसमें पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को भी डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अवकाश कुमार को पटना एसएसपी की