पटना: बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी आलोक राज महज पांच दिनों में ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं किया है लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अलग अगल अटकलें लगाई जा रही है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत पूर्व डीजीपी आलोक राज को एक जनवरी से बिहार SSC का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उन्होंने छठे दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें - कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री, पूरी खबर पढ़ें और हो जाएं सावधान...
एक जनवरी से शुरू हो कर उनका कार्यकाल अगले पांच वर्ष या उनकी उम्र 65 वर्ष पूर्ण होने तक था लेकिन महज पांच दिनों में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। BSSC के अध्यक्ष आलोक राज के इस्तीफे के बाद से अलग अलग अटकलें लगाई जा रही है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले आलोक राज 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने बिहार और झारखंड सहित पश्चिम बंगाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई है। वे एक कड़क पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं और चार कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर के लिए उन्हें वीरता पदक से सम्मानित भी किया जा चुका है।
IPS आलोक राज को बिहार पुलिस का डीजीपी भी बनाया गया था। हालांकि कुछ ही महीनो में उन्हें इस पद से हटा कर फिर बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात कर दिया गया। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनका तबादला बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर किया जहां उन्होंने छठे दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में फ़िल्मी स्टाइल में शिक्षक को उठा ले गए बदमाश, स्कॉर्पियो से पहले ओवरटेक किया फिर...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट