Daesh NewsDarshAd

IPS हर्षवर्धन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, चाचा ने की जांच की मांग..

News Image

SAHARSA- दुखद खबर सहरसा से है जहां आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के फतेहपुर पड़रिया गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।इसमें सहरसा डीआईजी मनोज कुमार, जिले के एसपी हिमांशु समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

 इस दौरान हर्षवर्धन के चाचा ने हत्या की साजिश की आशंका जाहिर करते हुए पूरे घटना की जांच का मांग की.बता दें कि ट्रेनिंग पूरा करने के बाद हर्षवर्धन सिंह रविवार को कर्नाटक के हासन जिले में हिसाल जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। जहां उनका फर्स्ट पोस्टिंग था,लेकिन हिसाल से 10 किलोमीटर पहले उनकी मौत सड़क हादसे में हो गई थी। 26 साल के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की असमय मौत से इलाके में मातम पसरा है। इस बाबत आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन के चाचा की मानें तो वो उनके परिवार का दिव्य था रोशन था जो बुझा गया।इसकी मौत कैसे हुई ये सरकार ही बता सकती है। दशहरा पर्व से पूर्व आया था दो दिन रुका भी था फिर ननिहाल चला गया।वहां से ही ट्रेनिंग में चला गया। और ज्वाईन करने जा रहा था और हादसा हो गया। जिसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं ग्रामीण की माने तो ये घटना हम लोगों के लिए बहुत दुःखद है गांव के लिए पूरे पंचायत के लिए।हमने आज अनमोल रत्न को खो दिया है।वो जब भी आते थे गांव तो सभी लोगों से मिलते थे सरल स्वभाव के थे और सभी लोगों को सहयोग भी करते थे। आज हमलोग तमाम क्षेत्र वासी मर्माहत है इसे हमलोग भुला नहीं सकते हैं।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image