Join Us On WhatsApp

IPS के मोबाइल नंबर के साथ हो गया बड़का खेला! अररिया पुलिस की विशेष टीम ने किया बड़ा खुलासा, SP के नंबर से फोन कर...

अररिया में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें अपराधी एक ऐप का उपयोग कर एसपी के सरकारी नम्बर से हीं लोगों को फोन कर केस से नाम हटाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहा था।

IPS ke mobile number ke saath ho gaya badka khela! Arariya p
दो साइबर शातिर गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

ARARIA CYBER : अररिया में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें अपराधी एक ऐप का उपयोग कर एसपी के सरकारी नम्बर से हीं लोगों को फोन कर केस से नाम हटाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहा था। मामला अररिया के ताराबाड़ी का बताया जा रहा है। ताराबाड़ी के ही रहने वाले दो साइबर शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, साइबर थाना में 74 हजार रूपये फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया। जिसमें HDFC और यूनियन बैंक के खाता से सिम पोर्ट कर 74 हजार रूपये अवैध निकासी का मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाना पुलिस ने पोर्ट मोबाइल नम्बर का वैज्ञानिक अध्ययन किया और मामले में आरोपी मो. अशरफ अली और मो. इमरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर डी.एस.पी रजिया सुल्ताना ने बताया कि, ये लोग पहले तो अपने इलाके में वैसे लोगों की तलाश करते थे, जिनपर कोई केस दर्ज हुआ हो और फिर ऐप का उपयोग कर अररिया एसपी के सरकारी नम्बर से खुद को एसपी बताकर केस से नाम हटवाने के नाम पर डरा धमका कर अवैध तरीके से वसूली भी किया करते थे।



अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Bihar-ke-in-jilon-me-bhari-baarish-aur-vajrapaat-ka-alert-jaari-40-km-ki-raftaar-se-201036

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp