पटना: IRCTC में टेंडर घोटाला पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी है। सीबीआई की दलील पर कोर्ट ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत सभी 14 आरोपियों के विरुद्ध केस आरोप तय कर केस चलाने की इजाजत दे दी है। लालू परिवार समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय होने के बाद से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष ने जम कर हमला किया है तो दूसरी तरफ RJD ने इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है।
मामले में भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह न्याय की जीत है। यह फैसला मोदी सरकार का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का परिचायक है। बिहार की जनता ऐसे भ्रष्ट परिवार को कभी दुबारा गद्दी नहीं सौंपेगी। वहीं नीरज कुमार ने बिहार चुनाव को लकर कहा कि ये लोग चुनाव से पहले ही गठबंधन में लड़ाई लड़ रहे हैं, और इनका हश्र बहुत बुरा होने वाला है। बिहार की जनता ऐसे लोगों से किनारा करती है। तेजस्वी यादव बोलते हैं कि नौकरी देंगे, तो फिर से कोई स्कीम चलाने वाले हैं क्या जमीन लेने की। बिहार की जनता अब ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने वाली है।
लालू परिवार पर IRCTC घोटाला का आरोप तय होने पर जदयू कहाँ पीछे रहने वाली थी। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लौ जी के परिवार पर 420 और 120B का आरोप कोई संयोग नहीं बल्कि स्वाभाविक परिणाम है। अब इनकी दुर्गति होने वाली है क्योंकि इन लोगों ने कई परिवार से जमीन सस्ते में ली थी।
यह भी पढ़ें - चुनाव से पहले IRCTC घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने माना कि लालू यादव...
उधर RJD ने आरोप तय होने के मामले को भाजपा की साजिश बताया। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और NDA के पाप का घरा अब भर चुका है। वह चाहती है कि पॉलिटिकल मैन डेटा का इस्तेमाल कर एजेंसियों का दुरूपयोग करें और न्यायलय में साक्ष्य प्रस्तुत कर लालू जी और उनके परिवार को परेशान करें। जिन मामलों को बंद कर दिया गया था, जबरदस्ती उस मामले को रिओपेन कर के न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है। बिहार में चुनाव सर पर है और भाजपा डरी हुई है। बिहार में भाजपा एन केन प्रकारेण सत्ता में आना चाहती है। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि सत्ता परिवर्तन करेंगे, बदलाव के बयार बह रहे हैं। यह भूलनी नहीं चाहिए कि हर बिहारी बिहार को बदलना चाहती है। यह जो प्रशासनिक अराजकता वाली सरकार है, जो संगठित लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। बिहार में कई मंत्रियों और सरकारी कर्मियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, कई साक्ष्य सामने आये हैं लेकिन इस पर एजेंसियां चुपचाप हैं। न्यायालय में जो भी मामले आये हैं हम उन विषयों पर गंभीरता से मंथन करेंगे। हम न्यायालय में तो लड़ेंगे लेकिन इनकी जो कारस्तानियाँ हैं बार बार पॉलिटिकल मैन डेटा का इस्तेमाल लालू जी के परिवार के खिअल्फ़ खिलाफ करता है। देश में जो पार्टियाँ झुक जाती हैं वह क्लीन हो जाती है लेकिन जो खड़ी चुनौती देती है उनसे ये डरे और सहमे लगते हैं। बिहार के लोग माकूल जवाब देगी। 14 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा तो NDA के लोग बिखरते हुए नजर आयेंगे।
वहीं मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोर्ट का एक सामान्य प्रक्रिया है, इसमें कोई खास बात नहीं है। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं और केस लड़ेंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि चुनाव आ रहा है तो इस तरह की चीजें होंगी और अब हो रही है। हम लोग लड़ रहे हैं और लड़ेंगे चाहे सामने तूफान ही क्यों न हो। हमें पता है कि हमलोग अपनी सफर पर अग्रसर रहेंगे और एक दिन मंजिल भी पाएंगे। जिस व्यक्ति ने रेलवे को एतिहासिक मुनाफा दिया, हर वर्ष किराया कम किया, बिहार और देश के लोग जानते हैं कि सच्चाई जानते हैं। जब तक भाजपा रहेगी हम भाजपा से लड़ते रहेंगे।
बता दें कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए IRCTC के होटल में टेंडर के दौरान घोटाले सामने आये थे। मामले में जांच करते हुए सीबीआई ने कोर्ट में घोटाला से संबंधित कई पर्याप्त सबूत होने की बात कहते हुए मुकदमा चलाने की अपील की थी जिसे लालू यादव के वकील ने तथ्यहीन बताया था। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लालू यादव के ऊपर सभी आरोपों को सच बताते हुए मुकदमा चलाने का आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़ें - BJP के सामने पार्टियां झुक जाती है वह..., IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश के बाद RJD ने किया तीखा प्रहार...