Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी में अगर नहीं खेले बुमराह तो कौन लेगा उनकी जगह ?

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह घायल हो गए थे. जिसके बाद से यह सवाल हर किसी के पास है कि, वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या फिर नहीं. अगर बुमराह की वापसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं होती है तो उनकी जगह कौन लेगा ? दरअसल, जसप्रीत बुमराह को पीठ में परेशानी हुई थी. सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी. उसके बाद से बुमराह मैदान से दूर हैं. वहीं, बुमराह के बदले कौन खिलाड़ी खेल सकते हैं, इसे लेकर कुछ नामों की खूब चर्चा हो रही, जो इस प्रकार है....

जानकारी के मुताबिर, जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हर्षित राणा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की है. इस दौरान हर्षित ने चार विकेट लिए. हालांकि, उन्होंने 7 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए हैं. हर्षित के पास बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव भी नहीं है. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज को भी एंट्री मिल सकती है. भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेलने हैं. वहां पिच स्पिन के लिए अच्छी मानी जाती है. ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का दावा भी काफी मजबूत दिख रहा है.खबर यह भी है कि, प्रसिद्ध कृष्णा 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें एक भी मैच नहीं मिला था. 17 मैच के वनडे करियर में वह 29 विकेट ले चुके हैं. उनके पास स्पीड अच्छी है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें सिर्फ तीन मैचों में मौका मिला और 7 विकेट जटका लिए. साथ ही मोहम्मद सिराज काफी समय से भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, उनके लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. इसी वजह से टीम से ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन, बुमराह के नहीं होने पर अनुभव देखते हुए भारतीय टीम उन्हें वापस ला सकती है. 44 वनडे में सिराज के 71 विकेट हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image