Join Us On WhatsApp

नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस करेगी 'पिंक पेट्रोलिंग' तो छात्राओं को क्या होगा फायदा, बताया बेहतर कदम...

नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस करेगी 'पिंक पेट्रोलिंग' तो छात्राओं को क्या होगा फायदा, बताया बेहतर कदम...

If the police of the new Home Minister Samrat Chaudhary does
नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी की पुलिस करेगी 'पिंक पेट्रोलिंग' तो छात्राओं को क्या होगा फायदा, बताया बे- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार की नई सरकार में गृह विभाग का पदभार ग्रहण करते ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक्शन में आ गए हैं। सम्राट चौधरी ने अपने पदभार ग्रहण के साथ ही एलान किया कि बिहार में माफियाओं की खैर नहीं होगी इसके साथ ही उन्होंने स्कूल कॉलेज के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की भी बात कही। सम्राट चौधरी के इस एलान के बाद महिलाओं खास कर छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है।

बातचीत के दौरान छात्राओं ने गृह मंत्री के एलान को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि यह महिला सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इससे महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना पर लगाम तो लगेगा ही, अन्य कई तरह की आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। छात्राओं ने कहा कि बिहार में महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित तो किया गया है लेकिन अब भी कई जगहों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें     -    बिहार के नए गृह मंत्री ने माना 'बिहार में घट रही आपराधिक घटनाएं...', कहा नीतीश कुमार ने...

आये दिन बिहार में महिलाओं और छात्राओं के प्रति जघन्य अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती से छात्राओं को सुरक्षा मिलेगी और वे एक निर्भीक वातावरण में अपनी पढाई पूरी कर सकेंगी। छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का हवाला देते हुए कहा कि अक्सर हमलोग देखते हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड की जब तैनाती की तो छात्राएं और महिलाएं तो सुरक्षित हुई ही अन्य तरह से भी लॉ एंड आर्डर में सुधार आया है।

यह भी पढ़ें     -    कांग्रेस हारी नहीं है बल्कि..., प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर फोड़ा ठीकरा, कहा 'चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा लेकिन...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp