पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का सिलसिला लगातार परवान पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को दानापुर विधानसभा सीट से जेल में बंद राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती पहुंची। मीसा भारती ने इस दौरान चुनाव के लिए राजद कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने विरोधी खेमे पर जबरदस्त हमला भी किया। उन्होंने पूर्व सांसद एवं दानापुर से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला करते हुए कहा कि चाचा जी पहले सांसद का चुनाव हारे और अब वे विधायक का चुनाव भी हारेंगे। अगर वह वार्ड का चुनाव लड़ेंगे तब भी वह हारेंगे।
यह भी पढ़ें - सारण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे CM नीतीश ने भोजपुरी में पूछा ये सवाल, विपक्ष पर भी साधा निशाना और कहा...
मीसा भारती ने कहा कि दानापुर की जनता एक बार फिर से रीतलाल यादव के पक्ष में एकजुट हो चुकी है और मतदान के दिन लालटेन छाप पर ही बटन दबाएगी। रीतलाल यादव ने हमेशा ही गरीब, किसान और युवाओं के हक़ की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंसा और नफरत का भाषण देते हैं और रामकृपाल यादव उन्हें यहां अपने समर्थन में बुलाते हैं। यह वही लोग हैं जिन्होंने यादव समाज का अपमान किया था। अब दानापुर की जनता सच्चाई और विकास के पक्ष में मतदान करेगी। मीसा भारती ने कहा कि रीतलाल यादव भले ही जेल में हैं लेकिन जनता उनके समर्थन में है और यह समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
यह भी पढ़ें - दो सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस, कांग्रेस और VIP के पीछे हटने से नहीं होगा फ्रेंडली फाइट