पटना: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। दोनों ही प्रमुख गठबंधन के सभी प्रमुख नेता लगातार बिहार पहुंच रहे हैं और रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना में एक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू हो कर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के समीप खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नवंबर को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। रोड शो करीब शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू हो कर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगा। इस बीच करीब दस से अधिक जगहों पर स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी दिनकर गोलंबर से कदमकुआं, बारीपथ, बाकरगंज के रास्ते उद्योग भवन तक पहुंचेगा। इस दौरान इन सड़कों पर नो एंट्री रहेगा साथ ही करीब दो हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
इन रूट पर वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर अब पटना यातायात पुलिस ने इस रूट पर वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी है। यातायात पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट दिनकर गोलबंर से नाला रोड, नाला रोड से बारीपथ, मछुआटोली से बारीपथ, खेतान मार्किट, हथुआ मार्किट से बाकरगंज वाले रोड, वैशाली गोलंबर से दिनकर गोलंबर, मैकडोवेल गोलंबर से दिनकर गोलंबर और अप्सरा गोलंबर से नाला रोड गोलंबर तक दो बजे से सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा।
यहां कर सकते हैं वाहनों की पार्किंग
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आरा और नवादा में रैली के बाद राजधानी पटना में रोड शो करेंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी दिनकर गोलंबर से कदमकुआं, बारीपथ, बाकरगंज के रास्ते उद्योग भवन तक पहुंचेगा। इस दौरान इन सड़कों पर नो एंट्री रहेगा साथ ही करीब दो हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।