Join Us On WhatsApp

अगर बेली रोड से हो कर कहीं जाना है तो ये खबर जरुर पढ़ें, पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन...

मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं. इस दौरान वे पटना में एक रोड शो करेंगे और उसके बाद मिलर हाई स्कूल मैदान में उनका अभिनंदन किया जायेगा...

If you need to travel via Bailey Road on Tuesday, then you s
अगर बेली रोड से हो कर कहीं जाना है तो ये खबर जरुर पढ़ें, पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन...- फोटो : Darsh News

पटना: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन मंगलवार को राजधानी पटना आयेंगे। इस अवसर पर वे पटना में एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल तक एक रोड शो भी करेंगे। नितिन नबीन के रोड शो को लेकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक में बदलाव की जानकारी पटना ट्रैफिक पुलिस ने जारी कर दी है और आवागमन करने वाले लोगों को इस संबंध में एक गाइडलाइन भी जारी की है ताकि अवांछित परेशानियों से बच सकें।

भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के रोड शो के दौरान पटना में कई रूटों पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवा में चलने वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी जबकि सामान्य रूप से आवागमन करने वाले लोगों को अपने रास्ते बदलने होंगे। अगर आप भी मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बीच बेली रोड पर निकलना चाहते हैं तो यह नीचे दिए गए नए रूट की जानकारी अवश्य रखें।

यह भी पढ़ें    -      सम्राट चौधरी बोले– पांच साल में मजबूत होगी पुलिस व्यवस्था, विरोधियों पर किया तंज

ये होंगे रूट

मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम के 4 बजे तक सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ की तरफ आने वाली वाहनों को जगदेव पथ, जिला परिवहन कार्यालय, टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए आना होगा। इसके साथ ही बेली रोड पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की तरफ जाने वाली वाहनों को आशियाना-दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए आना पड़ेगा। जगदेव पथ और पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सभी वाहनों का पड़ाव वर्जित होगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को रिसीव करने आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का वाहन भी एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क की जाएगी।

इस दौरान बेली रोड पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक वाहनों के परिचालन और वाहनों का दबाव देखते हुए लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि जाम से बचने के लिए कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम जाने वाले सभी वाहन जीपीओ आरओबी - आर ब्लॉक आरओबी- गर्दनीबाग आरओबी के ऊपर से होते हुए अनीसाबाद गोलंबर होते हुए आगे निकलें। इसके साथ ही बेली रोड पर डाकबंगला से पश्चिम की तरफ जाने वाले वाहन कोतवाली टी- जीपीओ आरओबी ऊपर, आर ब्लॉक आरओबी ऊपर- गर्दनीबाग आरओबी ऊपर से होते हुए अनीसाबाद गोलंबर की तरफ निकलें। वीरचंद पटेल पथ पर आरब्लॉक गोलंबर नीचे और आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के छोटे वाहन जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक नीचे सड़क पर पार्किंग की जा सकेगी जबकि बड़ी वाहनों को अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लेंक में निर्धारित की गई है। 

यह भी पढ़ें    -      नालंदा में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महाकुंभ, राजगीर में फेस्टिवल का आगाज़

बता दें कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पटना आयेंगे जिसके बाद पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में उनका भव्य अभिनंदन किया जायेगा। इस दौरान वे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक एक रोड शो भी करेंगे। उनका रोड शो एयरपोर्ट से बेली रोड और आयकर गोलंबर होते हुए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड तक पहुंचेगा। इस दौरान वे हाई कोर्ट के समीप स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा और आयकर गोलंबर स्थित जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें    -      सड़क नहीं अब नदी के रास्ते कारोबारी राजधानी लाते हैं शराब, पुलिस ने वहां भी नहीं छोड़ा और...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp