Join Us On WhatsApp

नए वर्ष के स्वागत में पटना की सड़कों पर निकलने का है प्लान तो जरुर पढ़ें वरना लग सकता है झटका, सोशल मीडिया और हुडदंगी बाइकर्स के लिए भी खास संदेश....

नए वर्ष के स्वागत में पटना की सड़कों पर निकलने का है प्लान तो जरुर पढ़ें वरना लग सकता है झटका, सोशल मीडिया और हुडदंगी बाइकर्स के लिए भी खास संदेश....

If you're planning to be out on the streets of Patna to welc
नए वर्ष के स्वागत में पटना की सड़कों पर निकलने का है प्लान तो जरुर पढ़ें वरना लग सकता है झटका, सोशल मी- फोटो : Darsh News

नए वर्ष के आगमन में महज कुछ ही समय बचा है और ऐसे में राजधानी पटना में विभिन्न तरह के आयोजन तो किये ही जाते हैं साथ ही लोग विभिन्न पिकनिक स्थलों पर भी पहुँचते हैं। ऐसे मौके पर राजधानी पटना में अक्सर हुडदंगियों की भी भीड़ देखी जाती है जो आमलोगों के लिए परेशानी का एक सबब बन जाता है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना की सड़कों पर जाम की समस्या भी आम बात है। इस मामले को लेकर पटना यातायात पुलिस ने खास तैयारी की है और सड़क पर गलत जगह पर पार्किंग की गई गाड़ियों का चालान करेगी साथ ही रश बाइक राइडर्स पर भी नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है

गाड़ी कर ली जाएगी जब्त

इस मामले में बात करते हुए पटना के ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वैसे सभी होटल और अन्य जगह जहां पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं सभी जगहों पर आयोजकों को नोटिस दिया जा रहा है कि कार्यक्रम के मद्देनजर पार्किंग की विशेष व्यवस्था कर लें। अगर कहीं भी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी मिली तो वह यातायात पुलिस के द्वारा जब्त कर ली जाएगी। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि सड़क पर गाड़ी कड़ी करने के मामले में सख्त कार्रवाई भी की जाएगी

यह भी पढ़ें       -      बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...

मरीन ड्राइव पर 14 टीम रहेंगी तैनात

इसके साथ ही 31 दिसम्बर की रात सुरक्षा की दृष्टि से भी पटना के विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। हम आमलोगों से भी अपील करते हैं कि सडकों पर अपनी गाड़ियों की गति धीमी रखें और रश ड्राइविंग न करें जिससे दूसरे को भी परेशानी होगी। पटना की सडकों पर शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले और बाइकर्स गैंग पर अंकुश लगाने के लिए हमलोगों ने विशेष तैयारी कर ली है। खास कर मरीन ड्राइव पर 14 पोस्ट बना कर पुलिस की तैनाती की गई है जो हुडदंगी बाइकर्स पर भी अंकुश लगाया जायेगा

गलती से भी किया क्लिक तो बैंक खाता खाली

इसके साथ ही पटना पुलिस ने आमलोगों से नए वर्ष की बधाई वाले मैसेज को भी सोच समझ कर खोलने की अपील की है। पटना पुलिस ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को आगाह किया है कि नए वर्ष के अवसर पर साइबर क्रिमिनल भी सक्रिय हो सकते हैं और वे नए वर्ष के स्वागत के मैसेज में APK फाइल या कोई लिंक भेज सकते हैं। ऐसे लिंक को खोलने का मतलब है कि आपका बैंक खाता खाली हो सकता है, इसलिए इस तरह के मैसेज से सावधान रहें और सोच समझ कर ही किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें       -      बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, महज 20 दिनों में ही...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp