बार-बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर रद्द किया जायेगा लाइसेंस। लाइसेंस रद्द होने के बाद नए लाइसेंस के लिए फिर से करना होगा आवेदन और ड्राइविंग टेस्ट करना होगा पास।
पटना: राज्य में सड़क सुरक्षा को देखते हुए अब परिवहन विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध अब कार्रवाई की है। परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस की अनुशंसा के आधार पर 4488 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है जबकि 497 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है।
निलंबन के बाद पुनः गलती करने पर रद्द किया जायेगा लाइसेंस
परिवहन सचिव राज कुमार ने बताया कि निलंबन के बाद भी वाहन चालक पुनः यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। लाइसेंस रद्द किये जाने की स्थिति में वाहन चालकों को फिर से नए लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा एवं ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें - 'लापता' सोशल मीडिया पर BJP ने तेजस्वी यादव की शुरू की खोज, लिखा 'अंतिम बार...'
नियमित रुप से चलता रहेगा यह अभ्यास
परिवहन सचिव ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध यह कार्रवाई नियमित अभ्यास के रुप में जारी रहेगा। तेज गति से वाहन चलाना, लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग, क्षमता से अधिक लोड ढोना तथा बार-बार नियमों का उल्लंघन करने जैसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसे चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन अथवा रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
आदतन उल्लंघनकर्ताओं पर विशेष कार्रवाई
परिवहन सचिव ने कहा कि जो वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस को स्थायी रूप से भी रद्द किया जा सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पुलिस की अनुशंसा पर व्यापक कार्रवाई
पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 2983 लाइसेंस निलंबित एवं 393 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। प्राप्त अनुशंसा पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं पटना सहित कई जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारियों द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए 1065 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित तथा 104 लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - बाद में मत कहना कि..., CM नीतीश को मिली पाकिस्तान से धमकी, वीडियो संदेश जारी कर कहा...
इन उल्लंघनों पर सबसे अधिक कार्रवाई
तकनीक आधारित निगरानी से सख्त प्रवर्तन
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन ANPR कैमरों के माध्यम से उल्लंघनकर्ताओं की पहचान की जा रही है। साथ ही, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - शिक्षक दिवस पर सम्मानित हो चुके हेडमास्टर पर लगा ये गंभीर आरोप, स्कूल पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने...