पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की विधानसभा चुनाव में विधायाकी तो चली गई और अब वे एक संगीन मामले में बुरे फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि घटना की पुलिस छानबीन कर रही है और पुष्टि जांच के बाद ही हो पायेगी तेज प्रताप यादव के विरुद्ध उनके एक समर्थक ने ही कई संगीन आरोप लगाया है जिसके बाद खलबली मच गई है।
घटना को लेकर तेज प्रताप यादव के एक समर्थक ने आरोप लगाते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर आप तेज प्रताप यादव के लिए शिद्दत से काम करेंगे तो फिर आपकी बंडी फटेगी, 20-25 आदमी मिल कर आपके कपड़े उतार कर आपकी पिटाई भी की जाएगी। यह आरोप तेज प्रताप यादव के एक समर्थक ने लगाई है और कहा कि तेज प्रताप यादव मुझे अपने कुछ गुंडों के साथ आवास पर बुलाया और कुछ खास लोगों के विरुद्ध अपमानजनक बातें रिकॉर्ड कहने के लिए कहा। मैंने जब मना कर दिया तो फिर उन लोगों ने मेरा फोन छीन लिया और मेरे साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अनियंत्रित कार का कहर, एक व्यक्ति की मौत दूसरा PMCH में गंभीर हालत में इलाजरत...
पीड़ित ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव के सामने उनके 20-25 लोगों ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि मेरे कपड़े उतार कर मेरा वीडियो और फोटो भी बनाया और मेरे कपडे तक फाड़ दिए। उसने कहा कि मैं उनके साथ काफी लंबे अरसे से जुड़ा हुआ था और उनका समर्थन करता था। चुनाव के दौरान भी मैंने उनके लिए दिन रात एक कर काम किया था लेकिन जब कुछ लोगों के विरुद्ध मैंने अपमानजनक बातें नहीं की तो फिर आवास पर बुला कर मेरी बेरहमी से पिटाई की गई।
पीड़ित ने बताया कि बीती शाम वह खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में गया था, वहीं तेज प्रताप यादव ने उसका मोबाइल ले लिया और बंगले पर बुलाया, जहाँ उसकी बेरहमी से पिटाई की और कपड़े तक फाड़ दिए।
यह भी पढ़ें - सम्राट की पुलिस पस्त- अपराधी मस्त, मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की...