Darbhanga :- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के खिलाफ दरभंगा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सिविल सर्जन के आदेश पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बोका चौक पर डा एम अहमद मुन्ना के अवैध क्लिनिक को सील कर दिया गया है।
मेरी जानकारी के अनुसार इस क्लिनिक के संचालक के पास कोई उपयुक्त सर्टिफिकेट नहीं रहने के बावजूद मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इस मामले की शिकायत मिलने पर 24 मार्च को टीम ने छापेमारी किया था। इस दौरान डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं पाए गए थे। क्लीनिक में एक्सरे प्लांट लगा हुआ था। मरीज के प्लास्टर का सभी सामान मौजूद था।क्लिनिक के अंदर ही दवा का मेडिसिन कॉर्नर भी पाया गया,जहां कई तरह की दवा उपलब्ध थी। मरीज के लिए दो बेड लगा हुआ था। जांच टीम के अधिकारियों ने डा एम अहमद मुन्ना से फोन से संपर्क किया,तो उन्होंने बताया कि हम होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। अपना क्लीनिक चलाते हैं। उनसे बोला गया कि आप अपना सभी सर्टिफिकेट और नर्सिंग होम का लाइसेंस प्रभारी कार्यालय में जमा करें अन्यथा आप पर नियमानुकूल कार्रवाई की जयेगी। आपके नर्सिंग होम को सील भी किया जा सकता है। इस मामला को लेकर माननीय कोर्ट में जवाब देना है। इसके बावजूद भी डॉक्टर मुन्ना के तरफ से कोई उपयुक्त जवाब नहीं देने के कारण क्लिनिक को सील कर दिया गया है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट