Patna :-राजधानी पटना के पूर्वी इलाके में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। राज्य औषधि नियंत्रण विभाग और सहायक औषधि नियंत्रण पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं का काला कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद अगमकुआं थाना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भूतनाथ रोड स्थित एक गैरेज में बने मकान पर छापेमारी की।
इस कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित बुप्रिन, नारकोटिक साइकॉटिक इंजेक्शन और एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक जब्त की गई दवाओं की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। यह इंजेक्शन खासकर छात्रों, ई-रिक्शा चालकों और अन्य नशे की लत से जूझ रहे युवाओं को बेचे जा रहे थे, जिससे वे धीरे-धीरे अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे थे गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी इसी नेटवर्क से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जेल भेजा गया। उन्हीं की निशानदेही पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। मौके से एक आरोपी चंदन कुमार उर्फ मुंडन को गिरफ्तार किया गया है, जो गया जिले के टेकारी का निवासी है। वह पटना में एक गोदाम से कैमरा की आड़ में इन नशीली दवाओं की सप्लाई करता था।
बाजार में इन इंजेक्शनों की असली कीमत ₹6 से ₹35 तक है, लेकिन आरोपी इन्हें 100 से 150 रुपये में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट