चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान टीम पाकिस्तान बाहर हो गया है, जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की इस हार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दर्द छलका है. फिलहाल, पूर्व पीएम इमरान खान रावलपिंडी जेल में बंद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,, इमरान खान की बहन अलीमा खान रावलपिंडी पहुंची. जहां इमरान खान ने पाकिस्तान की हार पर दुख जताया. वहीं, रावलपिंडी जेल में इमरान खान से मिलने के बाद बहन अलीमा खान ने मीडिया से कहा कि, पूर्व पीएम पाकिस्तान की हार से काफी दुखी हैं.
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, अलीमा खान ने कहा कि, पाकिस्तान की हार पर पूर्व पीएम ने दुख जाहिर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर आप फैसले लेने वाले बड़े ओहदों पर अपने फेवरेट को तवज्जो देंगे, तो हालात बद से बदतर होना लाजिमी है. अगर ऐसे हालात रहे तो पाकिस्तान में क्रिकेट मर जाएगा. इसके अलावा इमरान खान मुल्क में क्रिकेट की बर्बादी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर निशाना साधा. इधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इमरान खान को कसूरवार ठहराया.
वहीं, नजम सेठी का मानना है कि, पाकिस्तान क्रिकेट की बदहाली तकरीबन 6 साल पहले 2019 में ही शुरू हो गई थी, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्क में डोमेस्टिक क्रिकेट के स्ट्रक्चर को बदलने का फैसला किया था. नजम सेठी ने कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट के हालात को भविष्य में बेहतर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने कामों मे प्रोफेशनलिज्म लाना होगा.