Daesh NewsDarshAd

अररिया में देवर ने अपने भाभी की पहले जीभ काटी और फिर गर्दन..

News Image

Araria :-विवाद होने पर देवर ने अपनी भाभी का पहले  जीभ काटा और फिर चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी, सूचना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

 यह सनसनीखेज और निर्मम हत्या अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतवास वार्ड 11 की है।महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।हत्यारे ने अपनी भाभी की हत्या के बाद भतीजे पर भी हमला कर दिया जिसमें वो घायल है। मृतका की पहचान 60 वर्षीया शशिकला देवी पति गिरजानंद मंडल के रूप में की गयी है।मारपीट में मृतक महिला शशिकला देवी का पुत्र रवि शंकर मंडल घायल हो गया। घायल रवि शंकर ने बताया कि उनके पिता तीन भाई हैं। बसोवास की जमीन को लेकर उनके दो चाचा चंदेश्वर मंडल और सिंघेश्वर मंडल से काफी दिनों से विवाद चल रहा है।इसी क्रम में गुरुवार की शाम उनके चाचा चंदेश्वर मंडल शराब पीकर घर पर आये और गाली गलौज करने लगे । जब उनकी मां शशिकला देवी मना करने गई तो उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनका पहले जीभ काट इसके बाद गर्दन पर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। जब हम रोकने गए तो मेरी भी हत्या करने की कोशिश की.

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची और टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किया गया है ।पुलिस मामले की अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

अररिया से अरूण कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image