Ara :- गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडा फहराकर घर लौट रहे शिक्षक को गोली मार दी गई है उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह सनसनीखेज मामला भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर एवं दामोदरपुर गांव के बीच बांध के समीप की है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने झंडा फहरा के स्कूल से घर वापस लौट रहे बाइक सवार शिक्षक को गोली मार दी। जख्मी शिक्षक को गोली दाहिने साइड जबड़े के पास मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल me भर्ती कराया गया है.पीड़ित शिक्षक की पहचान बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार के रूप में की गई है.वे वर्तमान में बहोरनपुर पंचायत के चमरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
आरा से आकाश की रिपोर्ट