Desk -खबर औरंगाबाद से है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया, जिसमें जीजा की मौके पर मौत हो गई, और साला गंभीर रुप से घायल हो गया.
ये दर्दनाक घटना औरंगाबाद शहर के जसोईया मोड़ के समीप हुई है. अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव निवासी सुजय चौधरी के रूप में हुई है. वही साले का नाम शिवपूजन चौधरी है और वह शहर के धर्मशाला रोड का रहने वाला है.घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
परिजनों ने बताया कि मृतक सुजय चौधरी अपने साले शिवपूजन चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर रोहतास से वापस लौट रहे थे,तभी जसोइया मोड़ के समीप पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया.
सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.