Aurangabad :- शादी के महज 1 साल के भीतर ही पति-पत्नी ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
क्या घटना औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के सिंघी बुजुर्ग गांव की है. मृतक की पहचान पिंटू कुमार और उसकी पत्नी शीला देवी के रूप में हुई है. दोनों की शादी मार्च 2024 में हुई थी. दोनों हरियाणा में रहते थे और 13 फरवरी को वापस अपने घर आए थे.
मृतक पिंटू की मां उरमाल देवी ने बताया कि 11 महीना पहले ही अपने बेटे की शादी करमा थाना क्षेत्र के शीला देवी से की थी. शादी के बाद ही दोनों पति-पत्नी हरियाणा में रहते थे और 13 फरवरी को पत्नी के साथ गांव आए थे. घर पहुंचने पर उनकी बहू शीला देवी ने यहां खाना नहीं खाया. 14 फरवरी की सुबह पिंटू जाने के लिए तैयार हो रहा था तो उसने कहा कि चचेरे भाई की शादी एक सप्ताह बाद है इसलिए रुक जाओ तो फिर दोनों रुक गए लेकिन बेटे ने कहा कि हम लोग अलग खाना बना कर खाएंगे. फिर अलग से सभी बर्तन और राशन खरीद कर लाया दोनों अलग से खाना बनाकर खाने लगे. इस बीच शनिवार की सुबह में दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. रात को बेटा रूम से बाहर निकाल कर आया और कहा कि हम दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया है उसके बाद हम लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.