Daesh NewsDarshAd

बांका में करोड़पति बनने के ख्वाब में बना करोड़ो का कर्जदार, फिर उठा लिया आत्मघाती कदम .

News Image

Banka :-ड्रीम 11 से करोड़पति बनने का सपना देख रहे सुशांत कुमार सिद्धू की जिंदगी खत्म हो गई। विजयनगर मुहल्ले के 38 वर्षीय सुशांत पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। इसके बाद उसे पर मानसिक दबाव इतना बढ़ा कि उसने अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

बांका के टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें सुशांत ने ऑनलाइन गेम और कर्ज का जिक्र किया है।  सुसाइड नोट के मुताबिक, सुशांत 2021 में लॉकडाउन के दौरान बांका आया था। यहां एक दुकानदार के जरिए उसे ड्रीम 11 और कैसीनो की लत लग गई। उसकी आईडी से लगातार नुकसान हो रहा था। कभी-कभी जीतता भी था, लेकिन नुकसान की रकम बढ़ती गई। अब यह रकम दो करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। उसने लिखा कि पहले दिवाकर यादव से ढाई लाख रुपये कर्ज लिए, फिर 50 हजार रुपये और लिए। सुशांत ने खुद को इसके लिए दोषी मानते हुए माफी मांगी है।  

सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था। उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराना दुकान है। उन्होंने बताया कि कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image