Daesh NewsDarshAd

परिजनों के विरोध के बीच बांका में प्रेमी युगल ने वैलेंटाइन डे पर मंदिर में रचाई शादी

News Image

Banka :- परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी जोड़े ने वैलेंटाइन डे की रात्रि में अपने रिश्ते को नया नाम दिया. दोनो ने मंदिर में शादी रचा ली, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड स्थित बाजार चटमा गांव के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का है, जहां वेलेंटाइन डे की रात ग्रामीणों ने मोबाइल फ्लैश और टार्च की रौशनी में एक प्रेमी युगल की शादी करा दी । इस गांव के कृपाल उर्फ लोहा सिंह का भागलपुर जिले के अजगैबीनाथ धाम की युवती प्रियंका कुमारी से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ । धीर-धीरे दोनों की बातचीत दोस्ती में बदल गई और फिर यह दोस्ती प्यार में। लोहा और प्रियंका ने एक साथ जीने मरने की शपथ ले ली । प्रेमी लोहा सिंह ने प्रियंका से शादी को लेकर अपने परिजनों से बात की तो अंतर्जातीय होने की वजह से विरोध शुरू हो गया, पर परिजन के विरोध का लोहा पर कोई असर नहीं पड़ा और अंतर्जातीय प्रेम को अटूट बंधन में बंधने के लिए दोनों भागकर शिव मंदिर पहुंच गए. दोनों अपने साथ शादी के कपड़े सहित अन्य सामग्री भी लाए । दोनों के प्रेम को देख लोहा के साथियों सहित ग्रामीणों ने इस प्रेम को रिश्ते में बदलने के लिए सहयोग किया. आनन फानन में समीप के धरमपुर गांव से पंडित को बुलाया गया । फिर ग्रामीणों द्वारा घंटा , शंख ध्वनि के साथ दोनों प्रेमी युगल की शादी कराई गई ।

 बांका से दीपक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image