Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बांका में बारातियों की बस बिजली के हाईटेंशन तार से सटी, दो की मौत,10 से ज्यादा गंभीर

In Banka, the bus of the baraatis collided with a high tensi

Banka:- बड़ी खबर बांका से है जहां शादी की खुशी मातम में बदल गई क्योंकि शादी से लौट रही बारातियों की बस बिजली तार की संपर्क में आ गई जिसकी वजह से दो बारातियों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा बाराती झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 यह दर्दनाक हादसा बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के बारेकोल के पास हुई है.मिली जानकारी के अनुसार बारात बौसी के सांगा गांव से कालाडिंगा गांव आई थी, और शादी संपन्न होने के बाद वापस लौट रही थी, बाराती बस की सीटों के साथ ही बड़ी संख्या में छत पर भी चढ़े थे. बाराती पलाश के फूलों की डालियां सिर पर रखे हुए थे।तभी बस बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गई और बड़ी संख्या में बाराती उसकी चपेट में आ गए. अभी तक दो बारातियों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर है, जिनका  अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है पूरे मामले की जांच पड़ताल  कर रही है

मृतक की पहचान विजय पहाड़िया (35 वर्ष) और संतोष सिंह के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती घायलों में मुकेश मरांडी (25 वर्ष), शिवम् कुमार (10 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (8 वर्ष), राजा कुमार (10 वर्ष) और दिलीप कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं। जयपुर अस्पताल में राजेंद्र सिंह (40 वर्ष), क्षमा कुमारी (19 वर्ष), नंदकिशोर सिंह (28 वर्ष), मुकेश कुमार (17 वर्ष), पूजा कुमारी (7 वर्ष), गोवर्धन सिंह (30 वर्ष) और महेंद्र सिंह (60 वर्ष) का इलाज चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें रेफर कर दिया गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। लोग डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में हाई वोल्टेज तार काफी नीचे लटके हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि तारों को ऊंचा किया जाए या अंडरग्राउंड किया जाए। यह हादसा ग्रामीण इलाकों में बिजली सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। गांव के लोग बिजली विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 



 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp