Banka :- झरना पहाड़ी पर नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई. घटना बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के झरना पहाड़ी की है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अंशु कुमार नाश्ते की दुकान चलाता था। वह शनिवार दोपहर तीन बजे से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो रविवार शाम चार बजे बांका थाना में लिखित शिकायत दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंशु की दुकान के सामने ही आरोपी राहुल कुमार उर्फ छोटू की भी दुकान है। दोनों में कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की।
इसके बाद बांका SDPO विपिन विहारी,बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज झा और दर्जनों पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर झरना पहाड़ी पहुंचे। वहां पहाड़ी की चोटी पर अंशु का शव मिला।
शुरुआती जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है आरोपी राहुल की बहन से अंशु का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। मृतक के चाचा मनोहर दास ने बताया कि अंशु और आरोपी साथ में दुकान चलाते थे। दोनों दोस्त थे। जब अंशु लापता हुआ तो हमने पुलिस को बताया कि उसका साथी ही संदेह के घेरे में है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही अंशु की हत्या कर शव पहाड़ी से फेंका। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम भी पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। राहुल समय तीन आरोपी तो गिरफ्तार किया गया है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट