Begusarai :- महिला शिक्षक के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नागदह इलाके की है.
मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड 25 के रहने वाले विद्यानंद महतो के रूप में हुई है।उनकी पत्नी जानकी देवी नागदह स्कूल में शिक्षिका है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका जानकी देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ समस्तीपुर गई हुई है और उनकी छुट्टी का आवेदन देने विद्यानंद महतो स्कूल गए हुए थे और स्कूल से वापसी के दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दर्जन भर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. फायरिंग के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोग उसे उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और एफएसएल की टीम को बुलाई जा रही है..
एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और बताया कि विद्यानंद महतो की गोली मारकर हत्या की गई है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।