Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में घर में सोने से मना करने पर साला ने बहनोई को मार डाला..

News Image

Begusarai :- घर में जाकर सोने से मना करने पर साला ने अपने बहनोई की पीट कर हत्या कर दी, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल  है.

 यह घटना बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार  मृतक मोहम्मद इफ्तिखार और उसके साला आबिद का आस- पड़ोस में ही घर है. आबिद अक्सर मोहम्मद इफ्तिखार के घर आकर रात में सोया करता था, जिसके लिए उसे मना किया गया तो नाराज आबिद ने अपने जीजा के खिलाफ ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया.

 परिजनों के अनुसार इफ्तिखार 13 जनवरी की रात अपने घर में सोया था उसी समय अहले सुबह 3 बजे उसका साला आबिद घर में हथोड़ा और लोहे का रॉड लेकर पहुंचा और इफ्तिखार को पीटने लगा. पीटने की वजह से इफ्तिखार जोर-जोर से चिल्लाने लगा इसके बाद परिवार के अन्य लोगों की नींद टूटी तो फिर आबिद वहां से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल इफ्तिखार को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहां हालत को गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर इलाज के दौरान मोहम्मद इफ्तिखार की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी साला आबिद को गिरफ्तार कर लिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image