Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में दरोगा ही निकला चोर, SP ने की बड़ी कार्रवाई.

News Image

Begusarai :- बिहार पुलिस के एक दरोगा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर थाना परिसर में लगी जीप की चोरी कर ली. मामले के खुलासा होने के बाद आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरोगा के साथ ही थाना के निजी ड्राइवर और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

 पूरा मामला बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना का है. मिली जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र में 7 फरवरी को एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक कमांडर जीप ने दो छात्राओं को कुचल दिया था उसमें से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई थी घटना से आक्रोशित लोगों ने काफी बवाल काटा था और कमांडर जीप को पकड़ लिया था जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई थी. बाद में 15 फरवरी की रात में इस जीप की चोरी कर ली गई और इसकी जगह पर एक पुराना खटारा जीप खड़ी कर दी गई. खटारा जीप में पुरानी वाली कमांडर जीप का नंबर प्लेट लगा दिया गया. इस चोरी की घटना को SI सुजीत कुमार, थाने का प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर, मटिहानी निवासी कारी सिंह और भानु सिंह ने अंजाम दिया था.

 7 फरवरी को एक्सीडेंट के दिन जब कमांडर जीप को जप्त किया गया था तो स्थानीय लोगों ने उसका फोटो भी खींचा था लेकिन उनमें से कुछ लोग जब मटिहानी थाना 1 मार्च को पहुंचे तो वे आश्चर्यचकित हो गए क्योंकि जब्त जीप की जगह एक पुराना खटारा जीप लगी हुई थी. इसकी शिकायत मटिहानी थाना और जिले के एसपी से की गई. उसके बाद एसपी ने आनन फानन में डीएसपी भास्कर रंजन को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया. DSP ने जब मटिहानी थाना का सीसीटीवी फुटेज जांच किया गया तो उसमें पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस कार्य में नगर थाना कl में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार की भी मिली भगत सामने आई जो पहले मटिहानी थाना में ही तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला नगर थाना क्षेत्र में हुआ था पर वह अभी भी मटिहानी के ही आवास में रह रहे थे.

 डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा सुजीत कुमार समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के एसपी मनीष कुमार ने कहा है कि चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है कि अब चोर को चोरी करने का मौका अब शायद ही मिलने वाला है, क्योंकि चोर को पकड़ने वाले पुलिस कर्मी ही अब चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image