Bhagalpur :- सनसनीखेज खबर भागलपुर से है जहां एक कमरे से युवक युवती का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही मौक़े पर लोगों की भीड़ लग गई वहीं पुलिस दोनों शवों को जप्त कर छानबीन में झुकी है, मौके से एक नोट भी पुलिस को मिला है.
यह मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है.मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पहले सुसाइड नोट लिखा उसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. एमएस होटल के स्टाफ रोशन भारती और उसके साथ एक युवती की मौत हुई है.
कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है। जब घटना हुई है तो कमरा अंदर से बंद था पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया।घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस एवं FSL की टीम पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट