Bhagalpur:-दिल दहलाने वाली घटना भागलपुर में हुई है.यहां शादी की रस्म के दौरान बज रहे डीजे पर डांस को देखने को लेकर दबँगो ने एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच मे जुट गईं है।
यह हत्या जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के दराधी बहादुरपुर गाँव मे हुई है.मृतक के पुत्र ने बताया कि गाँव मे शनिवार की देर शाम एक घर मे एक शादी समारोह में डीजे की ठुमके पर डांस करते जा रहा था, तभी मृतक के घर के समीप पहुंचने पर डीजे की आवाज सुनकर देखने के लिए पहुंचा और आरोपियों ने जाती सूचक गाली देते हुए वहाँ से भाग जाने के लिए कहा, जिससे विवाद शुरू हो गईं और विवाद बढ़ते बढ़ते दबँगो ने वृद्ध की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, और सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।परिजनों ने आनन फानन मे बुजुर्ग ने भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान कजरैली थाना क्षेत्र के दराधी बाहदुरपुर गाँव के निवासी नविन चंद्र निवास उर्फ़ नकुल दास के रूप मे हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मोके पर कजरैली थाना पुलिस पहुंच कर शव कोई कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट