Bhagalpur :- सामाजिक मुद्दों पर गाना गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से चर्चित हुए उपमुखिया ने प्रेमिका से अनबन के बाद अपनी जान दे दी. घर के पास के पुस्तकालय में फंदे से लटका हुआ शव मिला है.
यह घटना भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के शाजादपुर मनोहरपुर की है.यहां निःसअम्बे पंचायत के उप मुखिया राजीव कुमार मंडल ने पुस्तकालय मे साड़ी का फंदा लगा कर ख़ुदकुशी कर ली . सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन -फानन मे उसे मायागंज अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक राजीव को तीन पुत्री व एक पुत्र है, घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की पत्नी विनीता ने बताया की रविवार को सुबह मे घर से निकले थे, वे घर से कुछ ही दुरी पर स्थित पुस्तकालय मे रहते थे, ज़ब शाम मे बेटी को बुलाने के लिए भेजा तो उसने देखा की अंदर से पुस्तकालय का दरवाजा लगा हुआ था, दरवाजे से झाँक कर देखी तो पंखे के हूक मे साड़ी का फंदा से लटका हुआ था, जिसके बाद परिजन व आपसपास के लोग पहुंचकर फंडे से उतार कर मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तबतक राजीव की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा होने के बावजूद राजीव का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.मृतक राजीव रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे से अपनी प्रेमिका से व्हाट्सस्प पर बात किया था, राजीव के मोबाइल मे व्हाट्सप्प चेटिंग पर उसकी प्रेमिका की कुछ गलत करने की धमकी भरा मैसेज भी है, जिसके बाद चार बार प्रेमिका का मिस्ड कॉल भी है, अंतिम कॉल करीब साढ़े पांच बजे तक कॉल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक राजीव निसअम्बे पंचायत के उप मुखिया बनने के बाद पिछले एक साल से समाजिक मुद्दों के गानों पर वीडियो रिल्स बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर डाला करते थे, जिससे वे इलाके मे और चर्चित हो गये थे । वहीं पत्नी ने बताया कि राजीव को बहुत बड़ा युटुबर बनने का लक्ष्य था.इसको लेकर अपने घर मे न रहकर घर के पास मे पुस्तकालय मे रहकर दिन रात वीडियो रिल्स बनाते थे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने पुलिस से मोबाइल जांच करने की मांग की है. इस संबंध में डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सुसाइड की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है,पुलिस सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही है
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट