Bhagalpur :- रामनवमी को लेकर लोगों में उत्साह है वहीं बिहार सरकार ने इस अवसर पर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, आज भागलपुर में डीजे को लेकर जिला प्रशासन और यात्रा समिति आमने-सामने आ गई, और जमकर हंगामा हुआ.
दरअसल भागलपुर शहर में भगवा क्रांति द्वारा भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई है, जिसको लेकर श्री राम के भव्य प्रतिमा और डीजे के साथ सड़क पर निकले, उसके बाद जिला प्रशासन ने डीजे को जप्त कर लिया, जिसके बाद भगवा क्रांति के लोग खलीफाबाग चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई, माहौल काफी बिगड़ गया है, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.
भगवा क्रांति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब हम लोग शोभायात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ले रहे थे। उस समय डीजे निकालने की पाबंदी नहीं थी,लेकिन हम लोग जैसे ही डीजे लेकर सड़कों पर उतरे जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने हम लोगों के डीजे को जप्त कर लिया. यह कहीं से सही नहीं है.अगर जब तक डीजे को नहीं छोड़ा गया तो हम लोग श्री राम के प्रतिमा के साथ सभी जेल जाने के लिए तैयार हैं. हम श्री राम के प्रतिमा भी थाने में जमा होगी. वही मौके पर जिला के सीनियर अधिकारी भी पहुंचे हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट