Join Us On WhatsApp

बिहार में फ़िल्मी स्टाइल में शिक्षक को उठा ले गए बदमाश, स्कॉर्पियो से पहले ओवरटेक किया फिर...

सारण से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने स्कूल जा रहे एक शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका. पुलिस अब ..

In Bihar, criminals abducted a teacher in a film-style opera
बिहार में फ़िल्मी स्टाइल में शिक्षक को उठा ले गए बदमाश, स्कॉर्पियो से पहले ओवरटेक किया फिर...- फोटो : Darsh News

सारण: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ सरकार और पुलिस अपराध नियंत्रण के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ सारण से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सारण में अपराधियों ने स्कूल जा रहे एक शिक्षक का दिनदहाड़े फ़िल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

अपहृत शिक्षक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के पियनो गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर से बनियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करही जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और शिक्षक को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर चलते बने। बताया जा रहा है कि अपराधी शिक्षक की बाइक भी अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें      -     कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री, पूरी खबर पढ़ें और हो जाएं सावधान...

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं लोगों ने आनन फानन में पुलुईस को मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों के जाने की दिशा में पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मामले में बनियापुर के थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही शिक्षक को बरामद कर लिया जायेगा। फ़िलहाल शिक्षक के अपहरण की खबर के बाद उनके परिजनों में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें      -     देखते रह गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर बरसाई लाठी, पहुंचे थे मधुबनी...

सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp