Patna City : बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आलमगंज थाना क्षेत्र के आरफाबाद कॉलोनी स्थित नहर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब तीन लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। इस हमले में एक महिला और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल व्यक्ति की पहचान धनंजय मेहता के रूप में हुई है, जिसे आनन-फानन में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला पेशे से नर्स बताई जा रही है।
मौके से एक चाकू, एक काठी और चार खोखा बरामद किया गया है, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जब एसपी से घटना के कारणों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "थोड़ा इंतजार कीजिए, जांच जारी है।"
पटना सिटी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट