Join Us On WhatsApp

बिहार में अपराध पर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप तेज, राजद ने लगाया बड़ा आरोप तो जदयू ने दिया करारा जवाब...

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी अपराधी में खौफ नहीं है और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक तरफ विपक्ष आपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ जदयू ने बड़ा दावा किया है...

In Bihar, the exchange of accusations between the ruling and
बिहार में अपराध पर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप तेज, राजद ने लगाया बड़ा आरोप तो जदयू ने दिया करारा- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार में भी अपराधी बेख़ौफ़ हो कर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष कार्रवाई के दावे कर रहा है। इस संबंध में बात करते हुए एक तरफ जहां राजद ने अपराधियों को संरक्षण का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में अपराधियों का कमर तोड़ने का दावा कर रहा है।

इस संबंध में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव बाद भी लगातार आपराधिक घटनाएँ घट रही है। NDA की पछली सरकार में भी हत्या का दौर चल रहा था और अब नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद भी हत्या का दौर जारी है। कल एक जदयू नेता की भी हत्या हुई और बेगूसराय में आज एक कपड़ा व्यवसायी ने रंगदारी नहीं दी तो अपराधियों ने उसे भून डाला। बिहार में घट रही आपराधिक घटनाओं की कितनी आलोचना की जाये, जिनके हाथों में शासन का बागडोर है उनके हाथ में ही कानून व्यवस्था मजबूत रखने का भी जिम्मा है। बिहार में अभी देखिये, शपथ ग्रहण के बाद हत्या का दौर फिर से जारी है। सरकार जब भी एक्शन में एकरूपता नहीं रखती है तो फिर सरकार की साख मिट जाती है। अपराधी को एक नजर से देखना चाहिए, वह कानून के नजर में मुजरिम है। अगर आप अपराधियों में वर्गीकरण करने लगेंगे तो इससे कानून व्यवस्था कमजोर होती है।

यह भी पढ़ें       -     शौकिया राजनीति करते हैं राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी और बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कह दी बड़ी बात...

वहीं दूसरी तरफ जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अपराध शून्य का दावा कोई नहीं कर सकता है लेकिन अपराध पर कार्रवाई हो रही है इस बात को कोई नकार नहीं सकता है। विभिन्न कारणों से आपराधिक घटनाएं होती हैं। अभी बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है कि अगर किसी के माता पिता बीमार हो जाएँ तो लेकर हॉस्पिटल नहीं जा सकें। बेटी घर से नहीं निकल सकती है, बिहार संग्रहालय घुमने नहीं जा सकता है। विभिन्न मामलों में आपराधिक घटना हो सकती है लेकिन कार्रवाई भी होती है। लोगों के बीच आपसी विवाद में ऐसी घटनाएँ होती हैं तो कार्रवाई भी हो रही है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है और उन्होंने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की भी बात कही है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि एक जेल भी बनने जा रहा है। भागलपुर जेल में दानापुर के एक पुराने विधायक बंद हैं, तो वहां अँधेरा रहता है और सर भी ऊपर सट जाता है। कैमूर के अघोरा पहाड़ जहां नीतीश कुमार ने सोलर एनर्जी से अच्छादित कर दिया है। वहां से 15 किलोमीटर दूर जमीन अधिग्रहण किया गया है और वहां ऐसा जेल बन रहा है कि दिन में भी मुलाकात करने जाने वाला ठिठुर जायेगा। सबका उपाय किया जा रहा है। जो भी आदतन अपराधी होंगे वे सामना करने के लिए तैयार हो जाएँ।

उन्होंने अपराधी के द्वारा सरकार को चैलेन्ज करने के सवाल पर कहा कि बोल दीजिये कोई घोषणा करके अपराध करे तो, जितनी आप लोग अपराध की चर्चा करते हैं उतनी ही चर्चा कार्रवाई की भी करिए न। जैसे बेगूसराय में दो दिन पहले एक घटना घटी, रात 11 बजे FIR दर्ज हुआ और 4 बजे तक दो नामजद अपराधी पकड़ा जाता है। वहां पारिवारिक भूमि विवाद का मामला था। अभी ऐसा तो नहीं हो रहा है कि कोई पुलिस के आलाधिकारी को फोन कर कह दे कि इस मामले में कार्रवाई नहीं करना है, कोई हिम्मत कर सकता है क्या? बिहार की छवि अपराध से जुड़ा नहीं है बल्कि टेक ऑफ कर रहा है। बिहार में अपराध करके देश के किसी कोना में भाग जायेंगे तो पुलिस पकड़ कर ले आयेगी।

यह भी पढ़ें       -     लालू के लाल तेज प्रताप कम नहीं होने दे रहे तेजस्वी की टेंशन, एक बार फिर कर दी बड़ी घोषणा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp