Daesh NewsDarshAd

दरभंगा में चैती दुर्गा के प्रसाद खाने के विवाद में युवक की निर्मम हत्या..

News Image

Darbhanga :-चैत्री दुर्गा पूजा के का प्रसाद खाने के विवाद में एक युवक की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी, इस हत्या के बाद परिवार और आसपास के लोगों ने जमकर बवाल किया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला को शांत कराया है और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह मामला दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला की है.चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर विवाद तीन दिनों पहले शुरू हुआ था। जिसमे मृतक के साथ मुहल्ले के कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट की थी। बीती रात मृतक अपने दरवाजे पर परिवार के लोगों के साथ बैठा था। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक के ऊपर तलवार से हमला कर दिया । मारपीट होता हुआ देखकर उसके परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो उनपर भी तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे वे दोनो भी घायल हो गए. उसके बाद अभिषेक को डीएमसीच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट



Darsh-ad

Scan and join

Description of image