Darbhanga :- बिना हेलमेट के बाइक से पुलिस कार्यालय जा रहे दरोगा जी का चालान कट गया, दरोगा जी ने खुद ₹1000 का जुर्माना भरा और अपनी गलती मानते हुए दूसरे लोगों से ऐसी गलती नहीं करने की अपील की.
मामला दरभंगा जिला का है जहां इन दिनों सीनियर एसपी के निर्देश पर बाइक चेकिंग अभियान जो शोर से चलाया जा रहा है. इस दौरान एएसआई विनोद कुमार वर्दी पहन कर बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी दरभंगा के यातायात थाना के सामने वाहन चेकिन चल रहा था जहां बिना हेलमेट वर्दीधारी पुलिसवालो को रोका गया और हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनका चालान काटा गया |
खुद दरभंगा यातायात थाना प्रभारी कुमार गौरव ने वर्दीधारी पुलिस वालो को एक हजार का चालान काटा और आगे हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी |चालान कटते ही यातायात नियम का पालन नहीं करनेवाले दारोगा विनोद कुमार कैमरे पर अपनी गलती मान माफ़ी भी मांगी और सभी लोगो से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की.
ट्रैफिक थाना प्रभारी
वहीं ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि दोपहिया वाहन यात्रियों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट की जांच की जा रही है और लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती भी की जा रही है. उन्होंने खुद पुलिस विभाग के अधिकारी का चालान काटा है ताकि लोगों में एक सही मैसेज जाए और हर कोई नियम का पालन करें. हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाने से पुलिस को कोई फायदा नहीं है बल्कि खुद यात्रियों को ही इसका फायदा है और वे सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट