Motihari :- दारू पीकर महिला शिक्षिका से बदतमीजी करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस खबर के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, मामला पूर्वी चंपारण जिले से जुड़ा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोटवा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ महिला शिक्षिका ने दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस से की थी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह को हिरासत में लिया और फिर मोतिहारी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट