Daesh NewsDarshAd

गया में मां के हाथों से अंडा खाने के बाद बेटा-बेटी की मौत, महिला खुद गंभीर..

News Image

Gaya :- मां ने अपने बेटे और बेटी को अंडा खिलाया और फिर खुद भी एक अंडा खाई, इसके बाद उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि वह खुद अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है, घटना के दौरान महिला का पति अपने एक बेटे को लेकर घर से बाहर निकला हुआ था. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 यह सनसनीखेज मामला गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के रहने वाले जितेंद्र पासवान की अपनी पत्नी मुन्नी देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद जितेंद्र अपने एक बेटे को लेकर घर से बाहर निकल गया, इस बीच मुन्नी देवी ने घर में बचे बेटी पल्लवी और बेटा संकेत को अंडा खाने के लिए दिया, दोनों बच्चों के अंडा खाने के बाद मुन्नी देवी ने खुद भी अंडा खाया उसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के लोग तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मुन्नी देवी खुद मगध मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत से जूझ रही है. कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि पति जीतेन्द्र से विवाद की वजह से मुन्नी देवी ने अंडे में जहर मिलाकर बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की जिसमें उनके दोनों बच्चे की मौत हो गई, पर वह अभी भी जिंदा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि महिला मुन्नी देवी ने ही अंडे में खुदकुशी के लिए अंडे में जहर मिलाया था, या फिर किसी दूसरे ने अंडे में जहर मिलाया था, जहां चाहे जिसे भी मिलाई हो लेकिन पति-पत्नी के विवाद में दो बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image