Join Us On WhatsApp

गया में मामूली बात के लिए प्रिंसिपल ने एक छात्र को दी बड़ी सजा, पुलिस में शिकायत..

In Gaya, the principal gave a big punishment to a student fo

Gaya:  गया शहर के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरु के पद की गरिमा को तार-तार कर दिया।मामूली बात को लेकर l एक छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाना पड़ा है।

पीड़ित छात्र गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोहल्ला निवासी यश कुमार है. यश परमज्ञान निकेतन स्कूल के दशवीं कक्षा का छात्र है।

यश को जिस साइज का टीशर्ट चाहिए था, वह उस दुकान में उपलब्ध नहीं था, दुकानदार ने कुछ दिनों बाद उसके साइज का टीशर्ट मंगवा लेने की बात कही थी, इसलिए यश दूसरे रंग का टीशर्ट पहनकर शनिवार को स्कूल चला गया था।इसके बाद प्रिंसिपल तक जब यह शिकायत पहुंची तो उन्होंने यश को अपने पास बुलाकर इस गलती के लिए पहले तो लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब डंडा टूट गया तो प्रिंसिपल ने प्लास्टिक (पीबीसी) के पाइप से पीटना शुरू कर दिया। यश के शरीर पर छड़ी के ये दाग स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं.

जब इस बात की जानकारी यश के घर वालों को मिली तो पिता रंजन यादव ने प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत विष्णुपद थाने में दी है। आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

इधर, थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के डायरेक्टर ने आरोपी प्रिंसीपल को लंबी अवधि के लिए छुट्टी पर भेज दिया है।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp