Join Us On WhatsApp

गया में चौकीदार के बेटे ने दरोगा और महिला सिपाही को पीटा..

In Gaya, the son of a chowkidar beat up the police inspector

Gaya :- युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों के साथ गया में मारपीट की गई. चौकीदार के बेटे और उनके समर्थकों ने दारोगा और सिपाही के साथ मारपीट की, घायल अवस्था में दरोगा और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव की है.आशिक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर चौकीदार के बेटे और परिजनों ने हमला कर दिया। ASI बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी घायल हो गए। ASI के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार  मुबारकपुर गांव में
बुढ़परैया निवासी आशिक कुमार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जा रहा था। सूचना मिलते ही परैया थाने के अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मुख्य आरोपी चौकीदार सुरेश पासवान का बेटा बैजनाथ पासवान था, जो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने युवक को छुड़ाने का प्रयास किया, तभी बैजनाथ और उसके परिजनों ने बड़ी संख्या में पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने की हमलावरों ने भरपूर कोशिश की। इस हमले में एएसआई बाबू पासवान और प्रिया कुमारी जख्मी हो गए। जख्मी होने के बावजूद बंधक बनाए गए युवक अपने साथ लेकर थाने पहुंच गए।

घायल ASI बाबू पासवान ने बताया, हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। हमने रोका तो बैजनाथ और उसके परिजन हम पर ही टूट पड़े। महिला सिपाही प्रिया कुमारी ने कहा, हमने घायल हालत में भी युवक को छुड़ाया। बैजनाथ खुद भी चौकीदार के तौर पर काम करता है, लेकिन वह नशे में था और हिंसक हो गया। खास बात यह कि बैजनाथ अपने पिता की जगह पर थाने में चौकीदार है।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हमलावर बैजनाथ पासवान समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp