Gopalganj :- दिल को दहलाने वाली घटना बिहार के गोपालगंज में हुई है, जहां एक पिता ने अपने 7 वर्षीय मासूम बेटे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी, और शव को बोरे में बंद कर चौकी के नीचे रख दिया. इस घटना को अंजाम देते हुए बगल की एक बच्ची ने देख लिया तो हत्यारा उसे भी पकड़ने के लिए दौरा,जिसके बाद बच्ची ने शोर मचाया और आसपास के लोग पहुंच कर आरोपी को पकड़ा.
यह घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कटहरिया गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने काम पर निकल गए. और बच्चा भी गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए चला गया. मां की तबीयत खराब होने के कारण गोरखपुर इलाज कराने के लिए चली गई. इसी बीच पिता भी अपने काम को लेकर भोरे बाजार दूकान पर चला गया. छुट्टी के समय में पिता अपने बच्चे को स्कूल से घर ले आया, इस बीच बच्चे ने स्कूल का फीस जमा करने की बात कही, इसके बाद पिता नाराज हो गया और गुस्से में चाकू से अपने बच्चों पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद उसे एक बोरे में बंद कर चौकी के नीचे छुपा दिया. इसी बीच पड़ोस की एक बच्ची घटना देख बाहर चिल्लाते हुए आई, हत्यारा उसे भी मारने के लिए चाकू लिए दौड़ा तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, और घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष दीपिका रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. एफएसएल की टीम को बुलाया गया . वही घटना को लेकर आरोपी पिता ने बताया कि मैंने अपने बेटे की हत्या की है और मुझे कोई गम नहीं है. परिवार का भार मेरे ऊपर था इसीलिए उसकी हत्या कर दी. उसकी यह बात सुनकर परिवार और गांव के लोग अपना सिर पीट रहे हैं.
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट