Daesh NewsDarshAd

हाजीपुर में सुहागरात के सेज पर इंतजार करती रही दुल्हन, पर दूल्हा...

News Image

Hajipur :- शादी के बाद सुहागरात से ठीक पहले दूल्हे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही शादी के बाद घर बसने से पहले ही दुल्हन की मांग उजर गई.

 यह दर्दनाक घटना वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसुल्तानी बलवा कुंवारी गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

मृतक की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर मठिया निवासी अशोक भारती के 25 वर्षीय बेटे रवि कुमार भारती के रुप में हुई है.वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जिसका 20 फरवरी को फलदान (तिलक) हुआ था और 24 फरवरी को छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी हिंदू रीति रिवाज़ से हुई थी। 

मृतक के पिता अशोक भारती ने कहा कि शादी से रवि कुमार भारती खुश नहीं था वो नाराज चल रहा था, क्योंकि तिलक के बाद अचानक रवि ने उस लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया था।उसके इंकार के बाद pलड़की वाले ने माझी थाना पहुंचकर लड़के के खिलाफ शिकायत किया था तभी पुलिस ने अपने स्तर से लड़के पर शादी का दबाव बनाए। गांव समाज के लोगों द्वारा समझाने बुझाने पर लड़का शादी करने को तैयार हो गया। रवि कुमार भारती की अच्छे से शादी हुई। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था।पूरा परिवार सारण जिले के मांझी महमदपुर मठिया निवास पैतृक घर पर थे तभी रवि घर से यह बोलकर निकला था कि बैंक के आवश्यक काम से हाजीपुर जा रहे है। लेकिन घर नहीं लौटा तो उसे कॉल किए तो मोबाइल बंद आ रहा था। जब हाजीपुर स्थित चकसुल्तानी बलवा कुंवारी घर आए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज दिया तो किसी प्रकार का गतिविधि सुनाई नहीं दी तो छत के दूसरे के घर के छत के सहारे कमरे का दरवाजा तोड़कर गए तो बेड पर शव पड़ा हुआ मिला है।

बताते चलें कि बीती रात युवक की सुहागरात थी। लेकिन सुहागरात के दिन ही लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। नवविवाहित लड़की समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image