Jamui :- पति की डांट फटकार से नाराज पत्नी घर के पास के कुएं में कूद गई, इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया.
यह मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के बालवाड़ी महादलित टोले की है. एक महिला ने पति की डांट से गुस्साई पत्नी ने कुआं में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।वहीं मौजूद ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की मदद से महिला को कुआं से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता महिला की पहचान नंदिनी देवी के रूप में हुई।जो अपने पति राजेश तुरी के साथ रहती है। राजेश झाझा में मजदूरी का काम करता है।
बताया जाता है कि शनिवार रात पड़ोसी बेनी तांती के घर निर्गुण डांस का प्रोग्राम था। जिसमें पति राजेश देखने गया था। इसके कुछ देर बाद पत्नी नंदिनी भी पहुंच गई। पत्नी को वहां देखकर राजेश नाराज हो गया और डांट फटकार करने लगा इससे गुस्साई महिला सीधे गांव के कुएं में छलांग लगाकर कूद गई. कुएं में कूदते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मलयपुर थाने को दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मक्शत के बाद महिला को कुआं से बाहर निकाला। इस घटना से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट