Jamui - पहले गाड़ी में टक्कर मारी और जब विरोध किया तो उसका अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांगी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पुल के समीप का है. यहां एक ऑल्टो कार के चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए क्रेटा वाहन में धक्का मार दिया था।धक्का मारने के बाद पीड़ित गुंजन अग्रवाल एवं उनके चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया एवं जान से मारने की धमकी भी दी गई जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो गाड़ी के चालक ललित कुमार को जबरदस्ती अपने गाड़ी में बैठकर अपहरण कर लिया और एक लाख की फिरौती की मांग की गई, एवं पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गई।
इसकी सूचना मिलने पर सोनो थाना की पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को दी इसके बाद पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त को केंदुआ बहियार के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अपहृत ललित कुमार को तीन घंटा में सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना में शामिल अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।पुलिस के द्वारा बरामद की गई ऑल्टो कार, और एक पल्सर बाइक ओर दो मोबाइल भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ छोटू और संतोष सिंह के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी अपर थानाध्यक्ष माकेश्वर प्रसाद, विशाल कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह के अलावे थाना के सशस्त्र बल भी मौजूद थे।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट