Jahanabad :- चेन स्नेचिंग कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. यह घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप का है.
दिल्ली जानकारी के अनुसार चैन स्नेचिंग कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के निजामुद्दीनपुर इलाके की रहने वाली एक महिला मार्केटिंग कर अपने पति और बेटे के साथ घर लौट रही थी तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने महिला के गले से चेन झपट लिया महिला बीच सड़क पर ही शोर मचाने लगी. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. जैसे ही एक बदमाश पकड़ा गया, तो बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी और उस पर लात घुसा बरसाने लगे.
कुछ लोगो द्वारा इस घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दिया गया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर भीड़ के चंगुल से स्नैचिंग करने वाला चोर को अपने कब्जे में लिया और उसे थाने ले गई.पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक काको थाने का रहने वाला है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है कि दो लोग जो भागे हैं वह कहां के रहने वाले हैं।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट