Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में जमीनी विवाद में पीट-पीट कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम..

News Image

Jahanabad:- जहानाबाद जिले के बिशुनगंज थाना के कोईरी बिघा गांव में एक व्यक्ति को लाठीडंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई।इस घटना से गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है।
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों के द्वारा शव के साथ बिशुनगंज जहानाबाद सडक मार्ग को जाम कर दिया । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। लोगों का कहना है कि पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद थाना ले जाकर छोड़ दिया। परिजन पुलिस के इस कार्रवाई से काफी आक्रोशित नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिशुनगंज थाना के कोईरी बीघा गांव में अरविंद यादव नामक अधेड़ व्यक्ति रास्ता को लेकर पास के ही रहने वाले अपने पड़ोसी से लड़ाई झगड़ा कुछ दिन पूर्व हुआ था। इसके बाद दो दिन पहले मौका पाकर अरविंद यादव के पड़ोसी ने अरविंद यादव को अचानक घेरकर लाठी डंडे से इस कदर पिटाई किया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अरविंद यादव को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान अरविंद यादव की मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर काफी देर तक बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है।

 मृतक के परिजन का कहना है कि अरविंद यादव का पुश्तैनी जमीन था जिस पर पड़ोसी रविंद्र यादव एवं उसके परिवार के लोगों ने जबरन जमीन को हथियाना चाह रहे थे ।जिसका अरविंद यादव विरोध कर रहा था। इस मामले को लेकर अरविंद यादव की जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर से रविंद्र यादव एवं उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर हत्या कर दी.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image